सलाखों के बीच बंधा रिश्ता: जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें हुई नम
गोरखपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। देशभर में आज भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है इस अवसर पर गोरखपुर के जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम थी। थाली में राखी ,मिठाई और दिल में दुआएं लेकर अपने भा
सलाखो के बीच बंधा रिश्ता: जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें हुई नम*


सलाखो के बीच बंधा रिश्ता: जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें हुई नम*


सलाखो के बीच बंधा रिश्ता: जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें हुई नम*


सलाखो के बीच बंधा रिश्ता: जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें हुई नम*


गोरखपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। देशभर में आज भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है इस अवसर पर गोरखपुर के जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम थी। थाली में राखी ,मिठाई और दिल में दुआएं लेकर अपने भाइयों से मिलने सुबह ही जिला कारागार(जेल) पर पहुंची बहनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जहां पर जेल प्रशासन की तरफ से बहनों के लिए शासन के निर्देश पर विशेष व्यवस्था की गई थी, साफ सफाई का मुकम्मल इंतजाम के साथ बैठने और पेयजल का इंतजाम किया गया । जो बहने रक्षाबंधन पर्व पर राखी नहीं लाई है उनके लिए जेल के अंदर निशुल्क व्यवस्था की गई है। कैदियों द्वारा तैयार की गई राखी का भी स्टॉल बाहर लगाया गया है।

जेल अधीक्षक डी के पांडेय, जेलर अरुण कुशवाहा, डिप्टी जेलर विजय कुमार सुबह से ही व्यवस्था में लगे रहे । सुबह 7:00 से ही कतारों में खड़ी बहनों को मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से पहुंची बहनों ने भाइयों के लिए मिठाई व अन्य सामान लेकर पहुंची, जेल प्रशासन ने इस खास दिन पर सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया। कैदी भाइयों ने बहनों से राखी बंधवा कर आशीर्वाद लिया और बहनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिश्तों की यह डोर साबित करती है कि मोहब्बत और अपनापन किसी दीवार या सलाखों का मोहताज नहीं होता है। जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम थी, सलाखों के बीच बंधा रिश्ता, लेकिन मोहब्बत की डोर उतनी ही मजबूत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय