बीएसएफ कदमतला में मनाया गया रक्षाबंधन
बीएसएफ कैम्प कदमतला में मनाया गया रक्षाबंधन
बीएसएफ परिसर कदमतला में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन


सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (हि.स)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) परिसर कदमतला में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा, विश्वास और सद्भाव के शाश्वत बंधन को दर्शाया गया, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के समर्पण को दर्शाता है। इस पावन अवसर पर बीएसएफ उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी ने सभी जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।इस विशेष अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों की छात्राओं और महिलाओं ने बीएसएफ जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी। सीमा की रक्षा के लिए अपने परिवारों से दूर रहने वाले जवानों ने इस भावपूर्ण कार्य के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार