Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला एवं मंडल मुख्यालय नैनीताल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक ‘जन्यो पुन्यू’ यानी जनेऊ पूर्णिमा के साथ धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर लोगों ने पूर्णिमा का अवकाश रखा एवं शुभ मुहूर्त के अनुसार जनेऊ यानी यज्ञोपवीत बदले। पंडितों ने यजमानों को रक्षा सूत्र के रूप में कलावे बांधे। वहीं बहनों ने भी भाइयों की कलाइयों पर भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक एवं भाइयों की सुरक्षा की कामना के साथ राखियां व रक्षा सूत्र बांधे।
बहनें राखियों में भी कलावे के धागे को प्राथमिकता देती देखी गयीं। नगर की आराध्य देवी माता नयना के मंदिर में भी इस अवसर पर सुबह 11 बजे से श्रावणी उपाकर्म-ऋर्षि तर्पण का विशेष आयोजन हुआ, इस दौरान भी लोगों ने सामूहिक तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत नये यज्ञोपवीत धारण किये एवं पुराने पहले यज्ञोपवीतों का विसर्जन किया। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की बधाइयां देने का सिलसिला भी दिखायी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी