पलवल में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पलवल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रेम और स्नेह के प्रतीक के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही घरों में त्यौहार की रौनक देखने को मिली। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके स
बहन भाई को राखी बांधते हुए


पलवल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रेम और स्नेह के प्रतीक के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही घरों में त्यौहार की रौनक देखने को मिली।

बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर आजीवन रक्षा का वचन दिया।

शहर के विभिन्न इलाकों में बहनों के चेहरे पर अपने भाइयों से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। मिठाई की दुकानों, बाजारों और राखी की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों, सजावट के सामान और मिठाइयों ने त्यौहार का उत्साह और बढ़ा दिया। परिवारों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर रक्षाबंधन मनाया गया।

इसी क्रम में पलवल निवासी बहन नंदिनी ने अपने भाई दिव्यांशु गर्ग को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। राखी बांधने के बाद भाई ने बहन को मिठाई खिलाकर उपहार दिया। परिवार के सदस्यों ने एक साथ बैठकर त्यौहार की खुशियों को साझा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग