धुबड़ी में सीमांत चेतना मंच ने बीएसएफ शिविर में मनाया रक्षा बंधन उत्सव
धुबड़ी (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। पवित्र राखी पूर्णिमा के दिन आज पूरे देश में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। इस कड़ी में धुबड़ी में भी सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर की धुबड़ी नगर समिति के सौजन्य से धुबड़ी स्थित बीएसएफ के वॉटर विंग शिविर में राखी बंधन उत्सव
धुबड़ी में सीमांत चेतना मंच ने बीएसएफ शिविर में मनाया रक्षा बंधन उत्सव


धुबड़ी (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। पवित्र राखी पूर्णिमा के दिन आज पूरे देश में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। इस कड़ी में धुबड़ी में भी सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर की धुबड़ी नगर समिति के सौजन्य से धुबड़ी स्थित बीएसएफ के वॉटर विंग शिविर में राखी बंधन उत्सव मनाया गया।

सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, धुबड़ी नगर समिति की महिला पदाधिकारियों के साथ स्थानीय महिलाओं ने आज धुबड़ी स्थित बीएसएफ वॉटर विंग शिविर में पहुंचीं और बीएसएफ के अधिकारी एवं जवानों को राखी बांधकर राखी बंधन उत्सव मनाया।

इस अवसर पर धुबड़ी स्थित बीएसएफ वॉटर विंग के सहायक कमांडेंट पीसी घोष, बीएसएफ के सैनिक तथा सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर, धुबड़ी नगर समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर