कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल कोरबा में बंद‍ियों और कैद‍ियों को बांधी गई राखी
कोरबा, 9 अगस्त (हि. स.)। जिला जेल और कटघोरा के उप जेल में रक्षाबंधन पर्व संपन्न हुआ। हाल में हुई घटना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौके पर की गई थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी का सामना फिर ना करना पड़े। प्रशासन के द्वारा विभिन्न त्योहार उनके पर
जिला जेल में राखी बंधवाते हुए भाई


कोरबा, 9 अगस्त (हि. स.)। जिला जेल और कटघोरा के उप जेल में रक्षाबंधन पर्व संपन्न हुआ। हाल में हुई घटना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौके पर की गई थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी का सामना फिर ना करना पड़े।

प्रशासन के द्वारा विभिन्न त्योहार उनके परिजनों को दी जाती है ताकि उनके द्वारा खुशियों को साझा किया जा सके और दर्द कम हो सके। जेल में व्यवस्थाएं की गई। मौके पर महिला पुरुष बंदियों से मिलने के लिए उनके परिजन पहुंचे। जरूरी औपचारिकता की पूर्ति करने के साथ राखी बांधी गई और मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान भावनाओं का ज्वार उमड़ते देखा गया। प्रबंधन ने बंदियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने व्यवहार को सही करेंगे और यहां से मुक्त होने के बाद जीवन को सही दिशा देने का काम करेंगे ताकि शेष भविष्य बेहतर हो सके। उन्हें यह भी कहा गया कि अलग-अलग कारण से लोग कई प्रकार के अपराध कर बैठे हैं और बाद में इसके लिए लंबे समय तक पछतावा होता है। इसलिए जरूरत इस बात की है की परिस्थितियों के साथ समन्वय बनाया जाए और फालतू की चीजों की तरफ से ध्यान को हटाया जाए। वंचित समुदाय के इलाके में पहुंचकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने और मुंह मीठा कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी