Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मायावती ने इस पर्व की पवित्रता को बनाये रखते हुये पूरे सौहार्द व उमंग के साथ मनाने को कहा
लखनऊ, 09 अगस्त (हि.स.)। भाई बहन का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पूरे भारत देश में शनिवार को धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती समेत नेताओं ने भाई-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तस्वीर साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी भाई बहनों को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि यह मंगल अवसर भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक है। आइए, इस पर्व पर हम आपसी स्नेह, विश्वास और पारिवारिक मूल्यों को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लें। समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
उपमख्यमत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा कि भाई - बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामाएं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को देश में मनाएं जा रहे भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, भाई-बहन के आपस के पवित्र रिश्ते एवं प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की देश के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। लोग इसकी पवित्रता को बनाये रखते हुये पूरे सौहार्द व उमंग के साथ मनायें।
प्रदेश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक