Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों के मौसम में यात्रियों को सुखद और परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के प्रयास में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में राउंड ट्रिप यात्राओं पर 20% की छूट देने की घोषणा की है।
राउंड ट्रिप पैकेज का नाम त्योहारों की भीड़ के लिए राउंड ट्रिप पैकेज है। इस योजना के तहत, वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी। यात्री समान स्टेशनों और समान श्रेणी की यात्रा के लिए राउंड ट्रिप टिकट बुक करने के पात्र हैं।
यात्रा अवधि केवल त्योहारों के मौसम के दौरान होनी चाहिए, अर्थात यात्रियों को आगे की यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच और वापसी यात्रा 17 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच करनी होगी। आने-जाने के टिकट एक ही माध्यम से और एक ही नाम से बुक किए जाने चाहिए।
इस योजना का लाभ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी वर्गों और विशेष ट्रेनों में उठाया जा सकता है, सिवाय राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों के। टिकटों की कैंसिल करने की स्थिति में रकम वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है और न ही इस योजना के तहत रेलवे पास, पीटीओ, रेल यात्रा कूपन या अन्य छूट स्वीकार्य हैं।
भारतीय रेलवे का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से यात्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान करना और रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करना है। इससे रेलवे को यात्रियों की संख्या को प्रबंधित करने और त्योहारों के चरम मौसम में भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह