रेवाड़ीः महिलाओं की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन
रेवाड़ी, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया गया है। इस रेल सेवा के संचालन से रेवाड़ी के यात्रियों सहित गुरुग्राम जिला के यात्रियो
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन (फाईल फोटो)


रेवाड़ी, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया गया है। इस रेल सेवा के संचालन से रेवाड़ी के यात्रियों सहित गुरुग्राम जिला के यात्रियों की यात्रा भी सुगम होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04494, रेवाड़ी-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा नौ अगस्त को रेवाड़ी से रवाना होकर नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04493, नई दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा नौ अगस्त को नई दिल्ली से रवाना होकर रेवाड़ी पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं का सफर सुगम बनाने के लिए रेलवे की ओर से यह पहल की गई है। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, पालम, बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू और पटौदी रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला