एसएसबी की 15वीं वाहिनी ने मनाया रक्षाबंधन
चिरांग (असम), 9 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 15वीं वाहिनी, काजलगांव में कमांडेंट सचिन कुमार के नेतृत्व में आज विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय और सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर के सहयोग से रक्षाबंधन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने भा
15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन।


चिरांग (असम), 9 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 15वीं वाहिनी, काजलगांव में कमांडेंट सचिन कुमार के नेतृत्व में आज विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय और सीमांत चेतना मंच पूर्वोत्तर के सहयोग से रक्षाबंधन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने भारत-भूटान सीमा के प्रहरी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना की।

अपने संबोधन में कमांडेंट कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन आत्मीयता और स्नेह के बंधन को मजबूत करने वाला पर्व है, जो समाज और सुरक्षाबलों के बीच प्रेम और विश्वास को और गहरा करता है। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उप-कमांडेंट आरएम यार्मी, उप-कमांडेंट राजन कुमार, निरीक्षक (प्रशासन) तपन कुमार बसक सहित अन्य बलकर्मी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा