पूर्व सीएम धूमल ने ब्रह्माकुमारी सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन
हमीरपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को अपने आवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्याओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का प्रतीक
प्रो. धूमल ने राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं


हमीरपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को अपने आवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्याओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का प्रतीक निभाया।

प्रो. धूमल ने इस पावन मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार समाज में प्रेम, सद्भाव और आपसी सम्मान के रिश्तों को और मजबूत बनाता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और भाईचारे का संदेश लाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा