Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ऐतिहासिक देवीधुरा मेला इस वर्ष एक अद्वितीय और भावुक क्षण का साक्षी बना। महिला पुलिसकर्मियों ने अपने पुरुष सहकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियां निभाईं, वहीं संस्कृति और परंपरा के प्रति गहरी आस्था का परिचय भी दिया। यह दृश्य न केवल ड्यूटी के प्रति समर्पण का प्रतीक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि संस्कृति और रिश्तों की महत्ता कठिन परिस्थितियों में भी बनी रहती है।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि पवित्र भाई-बहन का यह त्योहार रिश्ते को मजबूत करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी