Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। कटिहार पुलिस ने जुलाई माह में कई बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार कर जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।
कटिहार पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मूर्ति चोरी गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति और अन्य सामान बरामद कर 05 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, मादक पदार्थों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें 2056.75 ग्राम स्मैक के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि जुलाई माह में कुल 1743 गिरफ्तारी, 922 जेल भेजे गए, 496 एनबीडब्ल्यू वारंट का निष्पादन, 416 बीडब्ल्यू वारंट का निष्पादन, 65 कुर्की निष्पादन, 2002.950 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2202.85 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन मामले में 1,22,32,500 रुपये जुर्माना वसूली की गई।
शिखर चौधरी ने बताया कि जाली नोट, भड़काऊ धर्म विरोधी ऑडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन, गोलीबारी की घटना और मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी के मामलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जिसमें कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कटिहार पुलिस जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह