होज़ाई पहुंचे अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका
होज़ाई (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। होज़ाई जिला के अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका आज पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।दूसरी बार होज़ाई जिला परिषद के गठन में भाग लेने के लिए मंत्री पहुंचे। होज़ाई के श्रीमंत शंकरदेव नगर में नव-निर्मित आवर्त भवन का उन्होंने
होज़ाई पहुंचे अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका


होज़ाई (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। होज़ाई जिला के अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका आज पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।दूसरी बार होज़ाई जिला परिषद के गठन में भाग लेने के लिए मंत्री पहुंचे। होज़ाई के श्रीमंत शंकरदेव नगर में नव-निर्मित आवर्त भवन का उन्होंने उद्घाटन भी किया।

नव-निर्मित आवर्त भवन का उद्घाटन करने के बाद, उसी भवन में जिला परिषद के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इससे पहले 30 जुलाई को मंत्री जिला परिषद के गठन के लिए उपस्थित हुए थे, लेकिन कांग्रेस दल के 5 सदस्य उपस्थित न रहने के कारण होज़ाई जिला परिषद का गठन नहीं हो सका था। आज दूसरी बार मंत्री ने जिला परिषद गठन प्रक्रिया में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर