प्रधानमंत्री कल कर्नाटक को देंगे 15610 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{} बेगलुरू, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (10 अगस्त को) एक दिवसीय कर्नाटक दौर
Pm


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

बेगलुरू, 9 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (10 अगस्त को) एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर आ रहे हैं। वे राज्य की राधानी बेंगलुरु में परिवहन बुनियादी ढांचे के विस्तार से संबंधित दो प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जबकि एक अन्य परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह 10.30 बजे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मेखरी सर्कल हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन (केएसआर), बेंगलुरु पहुंचेंगे और सुबह 11.10 बजे बेंगलुरु-बेलगाम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री अमृतसर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और अजनी-पुणे रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन जाएंगे और मेट्रो येलो लाइन (आरवी रोड-बोम्मासंद्रा) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री स्वयं 5,056.99 करोड़ रपये की लागत से निर्मित इस 19.15 किलोमीटर लंबी, 16 स्टेशनों वाली लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी तक मेट्रो ट्रेन से यात्रा करेंगे।

मेट्रो ट्रेन का शुभारम्भ करने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) बैंगलोर के ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में मेट्रो फेज-तीन ऑरेंज लाइन (44.65 किलोमीटर, लागत 15,611 करोड़ रुपये) की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.40 बजे एचएएल हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मंत्री के दौरे को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह की है। क्योंकि नम्मा मेट्रो येलो लाइन के उद्घाटन के मद्देनजर होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा