Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित मां अन्नपूर्णेश्वरी का सावन मास के अन्तिम दिन (पूर्णिमा तिथि) पर शनिवार को हरियाली श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण समेत पूरे परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गया। माता के मंदिर स्थित गर्भगृह को रात रानी, बेला, गुलाब, गेंदा, अशोक और कामिनी की पत्तियों से सजाया गया था। मध्याह्न भोग आरती के बाद से झांकी दर्शन का सिलसिला देर रात मंदिर के कपाट बंद होने तक चलता रहेगा। अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि तड़के मंगल बेला में महंत शंकर पुरी ने माता के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया। इसके बाद उनका मंत्रोंच्चार के बीच श्रृंगार किया गया। उसके बाद आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। महंत ने शाम को माता की विशेष आरती की। इसके बाद माता को भोग लगाया गया, भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। हर वर्ष की भांति दरबार में गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में भक्ति संगीत कार्यक्रम भी हुआ। इसमें डॉ सनिश ज्ञावली, डॉ संदीप केवले, डॉ आनंद मिश्रा ने बांसुरी, तबले, सितार के जुगलबंदी से मां के चरणों में हाजिरी लगाई। पंं. रवि शंकर मिश्रा, डॉ ममता टंडन, सोनी सेठ ने कथक नृत्य में शिव वंदना प्रस्तुत किया। उनके साथ हारमोनियम पर गौरव मिश्रा, तबले पर पं भोलानाथ मिश्र ने संगत किया। जाने माने शास्त्रीय गायक पं. नरेंद्र झा ने राग दरबारी तीन ताल में घंटा द्वारे बाजे निस दिन, राग दुर्गा में शरण तेरी हे मां, डॉ विजय कपूर ने अन्नपूर्णा तिहारी इच्छा, बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने काल भैरवाष्टकम, अन्नपूर्णा मैया दे दो भिक्षा, दिव्या दुबे ने जय जय गिरिराज किशोरी आदि की प्रस्तुति की। मंदिर के महंत शंकर पुरी ने सभी कलाकारों कों अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी