रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भगवान महाकाल को भस्मारती मे राखी बांधी गईं
उज्जैन, 9 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्रावण माह के अंतिम दिवस पुजारी परिवार की ओर से भस्मारती में श्री महाकालेश्वर भगवान को सवालाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। इसीप्रकार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भगवान श्री महाकालेश्वर को भस्मारती मे राखी
भगवान को राखी बांधी गई


सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया


आकर्षक श्रृंगार किया गया


उज्जैन, 9 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्रावण माह के अंतिम दिवस पुजारी परिवार की ओर से भस्मारती में श्री महाकालेश्वर भगवान को सवालाख लड्डूओं का भोग लगाया गया। इसीप्रकार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भगवान श्री महाकालेश्वर को भस्मारती मे राखी बांधी गईं।

महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी को भस्मार्ती में पुजारी परिवार के अमर पुजारी द्वारा सवा लाख लड्डूओ का भोग लगाया गया। प्रथम पूजन पंचामृत पूजन , श्रृंगार के बाद भगवान को भस्म अर्पित की गई। पश्यात भगवान श्री महाकालेश्वर को पुजारी परिवार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रथम राखी बांधी गई। पुजारी श्री धर्मेंद्र शर्मा द्वारा भगवान महाकालेश्वर को भोग लगाकर आरती सम्पन्न की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल