आपदाग्रस्त सैंजी गांव में महिलाओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी
पौड़ी गढ़वाल, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर जिले के आपदाग्रस्त सैंजी गांव में प्रभावित महिलाओं ने राहत कार्यो में जुटे पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को राखी बांधकर त्यौहार मनाया। जिले में कई क्षेत्रों में आपदा के चलते जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है, ऐसे
आपदाग्रस्त सैंजी गांव में प्रभावित महिलाओं ने राहत कार्यो में जुटे  पुलिस जवानों को बांधी राखी


पौड़ी गढ़वाल, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर जिले के आपदाग्रस्त सैंजी गांव में प्रभावित महिलाओं ने राहत कार्यो में जुटे पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को राखी बांधकर त्यौहार मनाया।

जिले में कई क्षेत्रों में आपदा के चलते जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है, ऐसे कठिन समय में पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ के जवान निरंतर राहत व बचाव कार्यों में जुटकर न केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, बल्कि प्रभावित लोगों के मन में विश्वास और साहस का संचार भी कर रहे हैं।

शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर आपदा प्रभावित सैजी गांव की महिलाओं ने जवानों के प्रति विश्वास, अपने सहारे और सुरक्षा में साथ देने वाले जवानों की कलाई पर राखी बांधी।

इस दौरान पुलिस जवानों ने कठिन समय में पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने महिलाओं को हर परिस्थिति में उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह