Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 8 अगस्त (हि.स.) । राज्य सचिवालय नवान्न अभियान को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस ने शनिवार के लिए विशेष ट्रैफिक प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। लालबाजार से जारी नोटिस के अनुसार, शनिवार सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक शहर की कई प्रमुख सड़कों पर मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को ही इस दौरान छूट दी जाएगी।
पुलिस ने बताया कि इस अवधि में विद्यासागर सेतु, खिदिरपुर रोड, तारातला रोड, सर्कुलर गार्डनरीच रोड और हाइड रोड पर मालवाहक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। इसके अलावा, जवाहरलाल नेहरू रोड, आरआर एवेन्यू, रेड रोड, डफरिन रोड, मेयो रोड, एजेसी बोस रोड, एसएन बनर्जी रोड, एमजी रोड, ब्रैबोर्न रोड और हावड़ा ब्रिज पर भी यातायात नियंत्रित किया जाएगा।
सचिवालय अभियान को रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। जगह-जगह स्टील बैरिकेड, कंटेनर और जलकमान तैनात किए गए हैं। कई इलाकों में बैरिकेड पहले ही लगा दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विद्यासागर सेतु पर किसी भी तरह का जुलूस न चढ़ सके, इसके लिए सेतु पर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड होंगे। टर्फ व्यू रोड, हेस्टिंग्स मजार, फर्लांग गेट और खिदिरपुर रोड पर एल्युमिनियम गार्डवाल भी लगाए जाएंगे।
आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ ने सचिवालय अभियान का आह्वान किया था, जिसे भाजपा ने भी समर्थन दिया था। पिछली बार इस अभियान के दौरान बैरिकेड तोड़ने, तोड़फोड़, बाइक में आग लगाने और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे। पुलिस को आशंका है कि इस बार भी प्रदर्शन उग्र हो सकता है, इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को एकजुट रहकर स्थिति संभालने का निर्देश दिया गया है।
अभियान को रोकने के लिए अदालत में भी याचिका दायर की गई थी, लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट ने यह कहते हुए आवेदन खारिज कर दिया कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सभी का मौलिक अधिकार है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर