Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव आकोदा में शनिवार को तेज रफ्तार कार ने दादी-पोते को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई।
आसपास के लोगों ने दोनों को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव आकोदा निवासी करीब 60 वर्षीय महिला सविता शनिवार को अपने पांच साल के पोते दीक्षित के साथ आकोदा बस स्टाप पर कुछ सामान लेने के लिए आई थी। इस दौरान खुडाना की ओर से आ रही कार पहले बिजली के पोल को टकराई और उसके बाद दादी-पोते को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही सविता गाड़ी के नीचे आ गई और उसका पोता भी सड़क पर गिर गया।
हादसे के बाद लोगों ने तुरंत दादी-पोते को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया तथा महिला को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि आकोदा से बसई जाने के लिए नेशनल हाईवे 148 बी से टर्न लेकर मुड़ना पड़ता है। जहां पर थोड़ी ऊंचाई बनाई गई है।
इस ऊंचाई के कारण इस मार्ग पर आने वाले नए वाहन चालक तेजी से अपनी गाड़ी को चला देते हैं, जिसके कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस सड़क को ठीक करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला