मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह ने की मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात
पटना, 09 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जनता दल (यूनाइटे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बाहुबली अनंत सिंह की फाइल फोटो


पटना, 09 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) का टिकट मांगने के लिए यहां आए थे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनंत सिंंह क ी15 मिनट की यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह का हालचाल भी पूछा।

बताया जाता है कि बातचीत के दौरान, अनंत सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर मोकामा विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की और नीतीश कुमार का आशीर्वाद और समर्थन मांगा।

अनंत सिंह, जिन्हें हाल ही में पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी, लगभग 15 मिनट तक मुख्यमंत्री आवास पर रहे। जाते समय उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और सीधे अपने घर चले गए।

यह मुलाकात एक अन्य प्रमुख नेता आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद और बेटे चेतन आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के तुरंत बाद हुई है। एम्स में उनके इलाज को लेकर उठे विवाद के बाद चेतन आनंद की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात थी।

उल्लेखनीय है कि बीते 05 अगस्त को अनंत सिंह को 05 अगस्त को उच्च न्यायालय ने ज़मानत दी थी। जिसमें अदालत ने सबूतों और केस डायरी की समीक्षा का हवाला दिया था। ज़मानत इस शर्त पर दी गई थी कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित होना होगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहना होगा। 06 अगस्त को जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह 7 अगस्त को अपने निर्वाचन क्षेत्र मोकामा गए। जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया और स्थानीय निवासियों से मुलाकात की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी