मंडी के लडभड़ोल की बेटी ने की नीट की परीक्षा उतीर्ण , बनेगी डाक्टर
मंडी, 9 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की मुस्कान ने नीट की परीक्षा पास कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दृढ़ संकल्प और अटूट मेहनत के दम पर किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है, इस बात को सच कर दिखाया है मंडी जिला के लडभड़ो
लडभड़ोल की मुस्कान अपने परिवार के साथ।


मंडी, 9 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की मुस्कान ने नीट की परीक्षा पास कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। दृढ़ संकल्प और अटूट मेहनत के दम पर किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है, इस बात को सच कर दिखाया है मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के खजूर गांव की होनहार बेटी मुस्कान ने एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली मुस्कान ने । मुस्कान ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे मंडी जिले का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। शिमला में आयोजित हुई नीट की परीक्षा में भाग लेकर मुस्कान ने अपनी योग्यता का परचम लहराया है। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता अनिता देवी, पिता रघुनाथ शर्मा और अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया। मुस्कान की माता एक गृहणी हैं और उनके पिता दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में बताते हुए मुस्कान ने कहा कि उन्होंने अपनी जमा दो की पढ़ाई विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर से पूरी की है। उनका सपना हमेशा से एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना रहा है और इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन-रात एक कर मेहनत की। उनकी यह मेहनत रंग लाई और अब वह डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करेंगी। इस अवसर पर मुस्कान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहाष्सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और अटूट लगन की आवश्यकता होती है। यदि आप परिश्रम करते हैं, तो कोई भी परीक्षा मुश्किल नहीं है। मुस्कान की इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे लडभड़ोल क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा