स्टंटबाजी व प्रेशर हार्न बजाना नाबालिग के अभिभावक को पड़ा महंगा
धमतरी, 9 अगस्त (हि.स.)। स्टंटबाजी व प्रेशर हार्न बजाना नाबालिग के अभिभावक को उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके बिना नंबर स्पीड बाइक पर कार्रवाई कर जब्त कर लिया है। बाइक मालिक के खिलाफ हजारों रुपये का चालाना काटा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के
पुलिस द्वारा जब्त बाइक।


धमतरी, 9 अगस्त (हि.स.)। स्टंटबाजी व प्रेशर हार्न बजाना नाबालिग के अभिभावक को उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने उसके बिना नंबर स्पीड बाइक पर कार्रवाई कर जब्त कर लिया है। बाइक मालिक के खिलाफ हजारों रुपये का चालाना काटा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना भखारा के सामने रायपुर-धमतरी मुख्य मार्ग पर एक नाबालिग बिना नंबर प्लेट की तेज आवाज वाली मोटर सायकल से स्टंटबाजी कर रहा था। पुलिस ने बाइक को जब्त किया। पंचनामा तैयार कर बाइक चालक के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अभिभावक द्वारा यह जानते हुए भी कि उनका पुत्र नाबालिग है, उसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन चलाने दिया गया है। साथ ही वाहन से तेज ध्वनि एवं स्टंटबाजी की जा रही थी, जिससे आमजन की सुरक्षा व शांति भंग हो रही थी। इस पर वाहन मालिक (अभिभावक) के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर प्रकरण को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा