शहीद अरविंद यादव की अंत्येष्टि में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर, श्रद्धांजलि की अर्पित
वाराणसी, 09 अगस्त (हि. स.)। जनपद चंदौली के सकलडीहा के मौलानापुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अरविंद कुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिलने पर श्रम मंत्री अनिल राजभर ने उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुँचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री अनिल र
शहीद जवान के अंत्येष्टि में पहुंचे मंत्री अनिल


वाराणसी, 09 अगस्त (हि. स.)। जनपद चंदौली के सकलडीहा के मौलानापुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान अरविंद कुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिलने पर श्रम मंत्री अनिल राजभर ने उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुँचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कर्तव्य निभाते हुए बलिदान होने वाले दिवंगत के परिजनों के साथ हमारी गहन सहानुभूति है। मैं दु:ख की इस घड़ी में उनके पूरे परिवार के साथ हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिवारजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

ज्ञातव्य हो कि, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सीआरपीएफ की बस के खाई में गिरने से चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के जवान अरविंद यादव की मौत हो गई थी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब उनके गांव मोलनापुर लाया गया तो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र