जबलपुर : महापौर की तरफ से बहनों के लिए निशुल्क रहीं मेट्रो बस, साथ मे की यात्रा
जबलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू'''' ने निगम अध्यक्ष रिंकू विज,एम आई सी सदस्यों और पार्षद दल के साथ मैं आप सभी माताओं, बहनों को प्रणाम करता हूंँ, आपका भाई आपके साथ है यह कहते हुए आज उपस्थित माताओं, बहनों के साथ मुख्य रेलवे स
महापौर की तरफ से बहनों के लिए निशुल्क रहीं मेट्रो बस, साथ मे की यात्रा


जबलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू'' ने निगम अध्यक्ष रिंकू विज,एम आई सी सदस्यों और पार्षद दल के साथ मैं आप सभी माताओं, बहनों को प्रणाम करता हूंँ, आपका भाई आपके साथ है यह कहते हुए आज उपस्थित माताओं, बहनों के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन से मदन महल तक यात्रा की। इस अवसर पर महापौर अन्नू, निगम अध्यक्ष रिंकू विज और उपस्थित एम. आई. सी. सदस्यों और पार्षदों ने माताओं, बहनों से राखी बंधवा कर उनका आशीर्वाद लिया।

विदित हो कि रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू'' ने एक दिन पूर्व भी घोषणा कर दी थी कि रक्षाबंधन के इस महान पर्व पर सभी माताओं, बहनों के लिए मेट्रो बस आज के दिन नि:शुल्क चलेगी और किसी भी माताओं, बहनों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। आप सभी माताएं बहने हम सब पर अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सहित पार्षद दल एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। निशुल्क मेट्रो व्यवस्था के लिए महिला वर्ग खासकर गरीब तबके की महिलाओं ने महापौर को धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक