Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाक्सा (असम), 09 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) में आने वाले दिनों में होने जा रहे परिषद चुनाव के मद्देनजर सभी 40 परिषदीय क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री बीटीसी के सभी छह जिलों में चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को एक बार फिर से बाक्सा जिला में मुख्यमंत्री की आयोजित होने वाली जनसभा के मद्देनजर आज भाजपा के विजय संकल्प रैली स्थल का मंत्री रंजीत कुमार दास ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री दास ने बीटीसी चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि बीटीसी इलाके में स्थानीय राजनीतिक दल यूपीपीएल, बीपीएफ के साथ भाजपा का कोई संघर्ष नहीं है। बीटीसी में इस बार आम जनता भाजपा की सत्ता चाहती है। बीटीसी में भाजपा 18 परिषद सीटों पर जीत हासिल करेगी। शेष 22 सीटों पर यूपीपीएल और बीपीएफ के हिस्सों में बंटेंगी।
मंत्री दास ने कहा कि बीटीसी की जनता भाजपा को अधिक अच्छा मानती है, दूसरे स्थान पर किसे पसंद करती है यह बीटीसी की जनता तय करेगी। कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि यह पार्टी बरसाती मेंढक हैं। बरसात होने पर जैसे मेंढ़क टर्र-टर्र करते हैं, ठीक उसी तरह से कांग्रेस भी करती है। राज्य में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के संदर्भ में भी भाजपा नेता एवं मंत्री दास ने अपने विचार व्यक्त किये। बीटीसी में ऑल बोड़ो माइनारिटी स्टूडेंट यूनियन (एबीएमसू) द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर भी उन्होंने विचार व्यक्त किये।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा