Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-इजहार किया भावनात्मक लगाव
पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (हि.स.)। हरैया थाना क्षेत्र में इस रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान को एक किन्नर ने राखी बांधकर अपने भावनात्मक लगाव को सार्वजनिक किया।
यह किन्नर पुष्पा है, जो कुछ समय पहले एक आपसी विवाद में बुरी तरह घायल कर दी गई थी। आरोप है कि किसी ने उसे हरैया थाना कार्यालय से सटे बौद्धि माई मंदिर के समीप चाकू मारकर खेत में फेंक दिया था।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में पड़ी पुष्पा की जान बचाई। इस घटना के बाद से पुष्पा ने उन्हें अपना भाई मान लिया। रक्षाबंधन के अवसर पर वह सीधे हरैया थाना पहुंची और थानाध्यक्ष को राखी बांधकर इस रिश्ते को सबके सामने स्वीकार किया।
पुलिस विभाग में आमतौर पर ऐसे भावनात्मक रिश्ते कम देखने को मिलते हैं, लेकिन यह घटना मानवता और संवेदनशीलता का उदाहरण बन गई।
पुष्पा ने कहा कि किशन कुमार ने न केवल उसकी जान बचाई, बल्कि उसे इंसानियत का असली मतलब भी सिखाया। वहीं, थानाध्यक्ष ने इसे भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान बताया और कहा कि ऐसे संबंध उनके लिए गर्व की बात हैं। रक्षाबंधन का यह पल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है, जिसने साबित किया कि भावनात्मक रिश्ते खून के रिश्तों से भी गहरे हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार