कटिहार में भूमाफिया का तांडव, पीड़ित को जान से मारने की धमकी
कटिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी टोला, मेहदई में भूमाफिया द्वारा एक परिवार को जबरन घर खाली कराने के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक ऋषि ने कटिहार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
कटिहार में भूमाफिया का तांडव, पीड़ित को जान से मारने की धमकी


कटिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी टोला, मेहदई में भूमाफिया द्वारा एक परिवार को जबरन घर खाली कराने के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित अशोक ऋषि ने कटिहार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि बीते 01 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे गोविंद उरांव लगभग एक दर्जन अज्ञात लोग घर पर आ धमके और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए घर खाली करने का आदेश दिया।

पीड़ित अशोक ऋषि ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जबकि भूमाफिया और पुलिस की मिलीभगत से उन पर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से इसकी निष्पक्ष जांच कर भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह