दिल्ली के करावल नगर में दो मासूम सहित एक महिला की हत्या, पति पर शक
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के करावल नगर इलाके में शनिवार सुबह एक महिला और उसकी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गयी। पुलिस का शक महिला के पति प्रदीप पर है। प्रदीप फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में है। पुलिस के अनुसार आज सुबह 7:15 बजे
दिल्ली के करावल नगर में दो मासूम सहित एक महिला की हत्या, पति पर शक


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के करावल नगर इलाके में शनिवार सुबह एक महिला और उसकी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गयी। पुलिस का शक महिला के पति प्रदीप पर है। प्रदीप फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह 7:15 बजे एक महिला और उसकी दो बेटियों के मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने एक 28 वर्षीय महिला और उसकी 7 व 5 वर्ष की दो बेटियों को एक कमरे में मृत पाया। अपराध और फॉरेंसिक जांच से जुड़ी हुई टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। मृतकों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत करावल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गयी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा