Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पन्ना, 9 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर जेके सीमेंट के ट्राले ने एक भीषण सड़क हादसे को अंजाम दिया है। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कटनी रेफर किया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। यह दुर्घटना शनिवार को अमानगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे सिमरिया-अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम पगरा में पशु चिकित्सालय के सामने हुई। बताया जा रहा है कि एक परिवार रक्षाबंधन की खरीदारी करके अमानगंज बाजार से घर लौट रहा था, तभी एक अनियंत्रित ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राला चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।
ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल पर बैठी महिला का हाथ ट्राले के हुक में फंस गया। इस झटके से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के चालक और महिला दूर जा गिरे।
घायलों की पहचान देवरा निवासी अनीता बाई रजक, उनके पति प्रेमलाल रजक और 10 वर्षीय बेटे विवेक रजक के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, महिला और एक अन्य घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कटनी रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जेके सीमेंट के ट्राले की लापरवाही भरी ड्राइविंग और तेज रफ्तार के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ट्राला चालकों पर निगरानी बढ़ाई जाए। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे