भारतीय पारम्परिक खेल उत्सव में नगद राशि 40 हजार पांच सौ रुपए तय : मोहन
वाराणसी, 09 अगस्त (हि. स.)। भारतीय पारम्परिक खेल उत्सव के तहत आयोजित जोड़ी, गदा, डंबल नाल की प्रतियोगिता 10 अगस्त को गोपाल व्यायामशाला जैतपुरा वाराणसी में आयोजित है। इसमें होने वाली प्रतियोगिता की नगद राशि 40 हजार पांच सौ रुपए तय की गई है। वहीं प्रथ
भारतीय पारंपरिक खेल उत्सव के पोस्टर


वाराणसी, 09 अगस्त (हि. स.)। भारतीय पारम्परिक खेल उत्सव के तहत आयोजित जोड़ी, गदा, डंबल नाल की प्रतियोगिता 10 अगस्त को गोपाल व्यायामशाला जैतपुरा वाराणसी में आयोजित है। इसमें होने वाली प्रतियोगिता की नगद राशि 40 हजार पांच सौ रुपए तय की गई है। वहीं प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं टी शर्ट, मेडल, प्रमाण पत्र भी तय है। जोड़ी, गदा, डम्बल, नाल प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है। उक्त जानकारी भारतीय पारम्परिक खेल उत्सव के आयोजक उस्ताद मोहन पहलवान ने दी।

वाराणसी के जाने माने उस्ताद मोहन पहलवान ने बताया कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों से भी भारतीय पारम्परिक खेल उत्सव में भाग लेने के लिए पहलवान आमंत्रित है। इस बार का विजेता फिर से बनारस का होगा, यह भी उनका चैलेंज है। खेल उत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद प्रदीप माधोक उर्फ बाबा माधोक रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र