Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। भारत ने रूस और अमेरिका के बीच अलास्का में 15 अगस्त को दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक तय होने का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि इससे यूक्रेन संघर्ष के अंत की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। भारत इस तरह की बैठकों का समर्थन करता है और किसी भी तरह से इसमें सहयोग देने के लिए तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बैठक से जुड़े हुए विषय पर देश की राय प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार यह कहते हैं कि यह समय युद्ध का नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत इस सहमति का स्वागत करता है। इसलिए, आगामी शिखर बैठक का समर्थन करता है और इन प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा