Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। एक तो रक्षाबंधन जैसा महत्वपूर्ण पर्व और ऊपर से महिलाओं को सरकारी बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा। इसके चलते हरिद्वार बस अड्डे पर भारी भीड़ के साथ अफ़रातफरी का माहौल रहा। लेकिन बसों के अतिरिक्त फेरे कराने के साथ कम व्यस्त रूट की बसों को भीड़भाड़ वाले रूट पर लगाकर दोपहर होते होते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद बसों की कमी पड़ गई। उत्तराखंड परिवहन निगम की 105 बसों के साथ ही यूपी रोडवेज की करीब 200 बसें प्रतिदिन हरिद्वार आती जाती है। लेकिन शनिवार को रक्षाबंधन के दिन बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ी जिसके चलते बसों की कमी दिखाई थी और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
हरिद्वार रोडवेज के एआरएम विशाल चंद्रा ने बताया की सामान्य दिनों की अपेक्षा रक्षाबंधन पर्व की वजह से यात्रियों की संख्या काफी अधिक थी। ऐसे में करीब तीन दर्जन बसों से सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक फेरे करवाए गए। उन्होंने बताया कि काशीपुर-रुद्रपुर रुट पर सबसे अधिक सवारियां थी। अतः कम व्यस्त रूट पर चलने वाली बसों को काशीपुर-रुद्रपुर रुट पर लगाया गया। इस तरह दोपहर तक खराब दिख रही स्थिति को मैनेज कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला