Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 09 अगस्त (हि. स.)। नवान्न अभियान के कारण शनिवार सुबह से हावड़ा ब्रिज पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। पुल के रास्ते पर भारी-भरकम गार्डरेल और बैरिकेड लगाया गया था। हालांकि अभियान समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे इस सुरक्षा घेरे को हटाया जाने लगा। गार्डरेल और बैरिकेड हटाए गए, पीली टैक्सियों की आवाजाही शुरू हो गई और बसों के पहिए भी घूमने को तैयार हैं। अनुमान है कि रात तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
दरअसल आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना को एक वर्ष पूरे होने पर विभिन्न संगठनों ने शनिवार को नवान्न अभियान का आह्वान किया था। इस कार्यक्रम में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के कई विधायक और नेता शामिल हुए।
पूर्व घोषणा के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता भी इस विरोध मार्च में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने दिनभर कई जगहों पर यातायात नियंत्रित रखा, जिसमें हावड़ा ब्रिज भी शामिल था। सुबह के समय कुछ समय के लिए बस और टैक्सियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हावड़ा ब्रिज पार करके हर दिन हजारों लोग कोलकाता आते-जाते हैं। यातायात बंद होने के कारण कई लोग मजबूरन पैदल ही पुल पार करते दिखे। हालांकि दोपहर बाद से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी और रात तक हालात के पूरी तरह पटरी पर लौटने की संभावना जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय