Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 9 अगस्त (हि.स.)। जनपद के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम के खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में आज शनिवार को पारंपरिक फूल और फलों की ऐतिहासिक बग्वाल (पाषाण) खेली जाएगी। चार खाम गहड़वाल, वालिक, लमगड़िया, चम्याल और सात थोक के रणबांकुरे इस अनूठी परंपरा में शामिल होंगे।
बग्वाल के लिए बांस से बने फर्रे रंग-बिरंगे फूलों से सजा दिए गए हैं। शुभमुहूर्त के अनुसार दोपहर में बग्वाल का शुभारंभ होगा। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने बताया कि बग्वाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पुलिस की अलग-अलग टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि बग्वाल के दौरान चोटिल होने वाले रणबांकुरों और श्रद्धालुओं के तत्काल उपचार के लिए पीएससी देवीधुरा और मेला स्थल के पास प्राथमिक चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी