पलवल में रक्षाबंधन पर झमाझम बारिश, बहनों के उत्साह में नहीं आई कमी
पलवल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व उल्लास और प्रेम के वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई, लेकिन मौसम की इस नमी ने बहनों के जोश को कम नहीं किया। बारिश के बावजूद
पलवल में रक्षाबंधन पर झमाझम बारिश, बहनों के उत्साह में नहीं आई कमी


पलवल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व उल्लास और प्रेम के वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई, लेकिन मौसम की इस नमी ने बहनों के जोश को कम नहीं किया।

बारिश के बावजूद बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए उत्साह से घरों से निकलीं। कई स्थानों पर बहनों ने छतरियों और रेनकोट का सहारा लेकर भाइयों के घर पहुंचकर राखी बांधी और उनके सुख, समृद्धि व लंबी उम्र की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी बहनों का तिलक कर मिठाई खिलाई और उपहार देकर आजीवन रक्षा का वचन दिया।

शहर के बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की दुकानों पर रौनक बनी रही।

बारिश के बीच भी लोग खरीदारी करते नजर आए। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं और बच्चों में त्योहार को लेकर खास उत्साह दिखा।

गांवों और कस्बों में भी रक्षाबंधन की धूम रही। कई परिवारों ने सुबह पूजा-पाठ कर भाई-बहन के इस रिश्ते का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग