प्राइमरी स्कूल में बच्चों को बाहरी युवक के पढ़ाने पर हेडमास्टर निलम्बित
हमीरपुर, 09 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक स्कूल में दो सालों से हेडमास्टर का चालक बच्चों को पढ़ा रहा है। जिसकी पोल खुलने के बाद शनिवार को बीएसए विभाग के अफसर हक्के-बक्के रह गए। हेडमास्टर की कार चलाने वाले युवक के बच्चों को पढ़ाने
प्राइमरी स्कूल में बच्चों को बाहरी युवक के पढ़ाने पर हेडमास्टर निलम्बित


हमीरपुर, 09 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक स्कूल में दो सालों से हेडमास्टर का चालक बच्चों को पढ़ा रहा है। जिसकी पोल खुलने के बाद शनिवार को बीएसए विभाग के अफसर हक्के-बक्के रह गए। हेडमास्टर की कार चलाने वाले युवक के बच्चों को पढ़ाने के मामले में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने लापरवाह हेडमास्टर को निलम्बित कर जांच के आदेश दिए हैं।

शिक्षा के मंदिरों में अंधेरर्दी का यह बड़ा मामला जिले के मौदहा क्षेत्र में कपसा गांव में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का सामने आया है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। यहां उच्च प्राथमिक स्कूल में वीरू सिंह की हेडमास्टर के पद पर तैनाती है। उन्होंने रामसहाय नाम के युवक को अपनी कार चलाने के लिए रखा है। लेकिन उससे कार न चलवाकर स्कूल में अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने में लगा दिया है। हेडमास्टर के स्कूल न आने और उनके चालक के बच्चों को पढ़ाए जाने से महिला टीचर भी अक्सर छुट्टी पर घर चली जाती है। ऐसे में स्कूल हेडमास्टर के चालक के हवाले कर दिया गया है। बीते रोज इस स्कूल में बच्चों को हेडमास्टर के चालक को पढ़ाते देखा गया तो लोग दंग रह गए।

मौके पर हेडमास्टर के चालक ने बताया कि वह दो सालों से कार चलाने के साथ ही यहां बच्चों को भी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इस मामले की शिकायत बीएसए से की गई। जिस पर मौदहा के खंड शिक्षा अधिकारी से तत्काल रिपोर्ट मांगी गई। बताते है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामला सही पाए जाने पर बीएसए आलोक सिंह ने शनिवार को हेडमास्टर वीरू सिंह को सस्पेंड किया है। पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा