Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 9 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रक यूनियन प्रधानों/ड्राइवरों के साथ यातायात पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाईवे/मुख्यालय सत्यपाल यादव के निर्देशों पर यातायात निरीक्षक महाबीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य ट्रक यूनियन प्रधानों/ड्राईवरों के साथ मीटिंग की।
मीटिंग के दौरान सभी ट्रक यूनियन प्रधानों/ ड्राइवरो को 12 अगस्त 2025 शाम पांच बजे से 13 अगस्त 2025 दोपहर डेढ़ बजे तक और 14 अगस्त शाम पांच बजे से 15 अगस्त दोपहर डेढ़ बजे तक अपने भारी वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर न ले जाने के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान मौजूद सभी प्रधानों/ड्राइवरों को यह भी बताया गया कि इस दौरान अपने वाहनों को उचित पार्किंग में ही खड़ा करें, ताकि किसी भी प्रकार से यातायात के आवागमन और संचालन कराने में बाधा उत्पन्न न होने पाए। बताए गए समय व तारीख के दौरान भारी वाहन चालक गुरुग्राम क्षेत्र से अन्य राज्यों/जिलों में जाना चाहते हैं तो वे सभी भारी वाहन चालक केएमपी एक्सप्रेस-वे व द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रयोग करें। सभी ट्रक यूनियन प्रधानों/ड्राइवरों ने 15 अगस्त 2025 की तैयारियों और यातायात सम्बंधित दिए गए निर्देशानुसार वाहनों का आवागमन करने और अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर