Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 9 अगस्त (हि.स.)। श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को श्रावणी उपाकर्म एवं संस्कृत दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. रमापति त्रिपाठी, छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा चुनार के गणमान्य नागरिकों भागवत भ्रमर कौशलेंद्र दास शाण्डिल्य (कैलाशपति त्रिपाठी), सुनील कुमार दीक्षित, भट्ट, गौरीशंकर दीक्षित आदि ने शंखनाद एवं घंटाध्वनि के साथ जयकारे लगाते हुए गंगा में आचमन व स्नान किया।
इसके बाद महाविद्यालय परिसर में ऋषि पूजन, सन्ध्योपासन और हवन का आयोजन हुआ। संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित संस्कृत दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त प्राध्यापक गजराज प्रसाद पाण्डेय का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में छात्रों में अंकित पाठक, हर्ष उपाध्याय ने मंगलाचरण तथा प्रणव त्रिपाठी, अक्षयधर द्विवेदी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वहीं, अध्यापक श्याम किशोर पाण्डेय और रमापति दीक्षित ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विभा ने किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने संस्कृत को जगत का उच्च शिखर बताते हुए इसके प्रचार-प्रसार के लिए जन-जन तक भाषा पहुँचाने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा