चावल कारोबार के नाम पर 25 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, 09 अगस्त (हि.स.)। चावल बेचने के नाम पर एक कारोबारी से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गुजरात के बड़ोदरा निवासी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थिथौला खेमपुर निवास
धोखाधड़ी ,एफआईआर


हरिद्वार, 09 अगस्त (हि.स.)। चावल बेचने के नाम पर एक कारोबारी से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गुजरात के बड़ोदरा निवासी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थिथौला खेमपुर निवासी परवेज़ आलम ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार करता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात गुजरात के बड़ोदरा निवासी व्यापारी गोपाल हरयानी से हुई। आरोपित ने परवेज़ आलम को चावल सप्लाई करने का भरोसा दिलाया। विश्वास में आकर परवेज़ ने आरोपी को पांच लाख रुपये नकद दिए, जबकि 20 लाख रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों से उसके खाते में ट्रांसफर किए। आरोप है कि पूरी रकम लेने के बावजूद आरोपी ने न तो चावल की सप्लाई की और न ही पैसे वापस किए। जब परवेज़ ने रकम वापस मांगनी चाही तो आरोपित ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला