Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। लड़ाई झगडा, अपहरण, हत्या का प्रयास व लूट के कई मामलों में वांछित पांच हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद आईएमटी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश भारत उर्फ भालू के पैर में गोली लगी है। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध वरुण कुमार दहिया ने शनिवार के पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गश्त पर थी, जिनको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि भारत उर्फ भोलू आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं, जिसने कुछ दिनों पहले भी अपने साथियों के साथ मिलकर सुमेर नागर निवासी तिगांव पर जानलेवा हमला किया था और गोलियां चलाई थी, वह आज मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव सोतई आगरा नहर पुल से आईएमटी से होता हुआ मच्छगर गांव की तरफ जाएगा। भारत उर्फ़ भोलू के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है जो किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। आरोपी भारत मोटरसाईकिल पर सोतई पुल की तरफ से आया जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगा जिसको रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल अनियंत्रण होकर गिर और आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जिस पर एसआई राज सिंह ने चेतावनी दी, जिस पर आरोपी ने पुलिस कर्मचारी की तरफ सीधी गोली चलाई जो बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बल्लभगढ़ भिजवाया गया। मामलें में थाना सदर बल्लभगढ में हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की स्थिति सामान्य है। आरोपी पर पूर्व में भी लडाई झगडा, अपहरण, हत्या का प्रयास व लूट के पांच मामलें दर्ज है। आरोपी पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है। मौका पर एक देसी पिस्टल, चार खाली खोल, दो जिंदा रौंद व प्लेटीना मोटरसाईकिल बरामद हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर