Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रणाली को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 334 गैर मान्यता प्राप्त रानीतिक दलों का पंजीकरण समाप्त कर दिया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि सूची से नाम हटाना चुनाव प्रणाली को स्वच्छ बनाने की आयोग की व्यापक और सतत कार्यनीति का हिस्सा है। इससे अब देश में 6 राष्ट्रीय, 67 राज्य स्तरीय और 2520 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल रह गए हैं।
आयोग के मुताबिक पंजीकृत राजनीतक दलों को छह सालों में कम से कम एक बार चुनाव लड़ना और किसी भी प्रकार के बदलाव से जुड़ा विवरण आयोग के पास अपडेट कराना अनिवार्य है।
जून में आयोग ने अपने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनिमय 1951 के तहत बनी शर्तों का अनुपालन कराने के लिए 345 ऐसे दलों की जांच का काम सौंपा था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि 345 में से 334 ने शर्तों का पालन नहीं किया। बाकी मामलों को दोबारा सत्यापन के लिए भेजा गया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा