(अपडेट) उत्तरकाशी धराली आपदा : उत्तराखंड सरकार प्रभावित परिवारों को देगी छह महीने का राशन
देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावित परिवारों के लिए कई राहत उपायों की घोषणा की। सरकार अगले छह महीने तक प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन प्रदान करेगी। इसके अलावा, पूर्णतः क्षतिग्रस्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में जानकारी लेते।


देहरादून, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावित परिवारों के लिए कई राहत उपायों की घोषणा की। सरकार अगले छह महीने तक प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन प्रदान करेगी। इसके अलावा, पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। पुनर्वास और आजीविका सुदृढ़ीकरण के लिए सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह में अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सौंपेगी।

मुख्यमंत्री ने धराली आपदा की समीक्षा के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। शासन स्तर पर राहत एवं पुनर्वास की कार्यवाही को त्वरित और प्रभावशाली रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।

उन्हाेंने कहा है कि उत्तरकाशी जनपद के ग्राम धराली, तहसील भटवाड़ी से जिन लोगों के मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं, उनके पुनर्वास/विस्थापन के लिए 5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आपदा में मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रभावित ग्राम वासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार एवं स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी। यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक एवं प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की थी। खराब मौसम के बावजूद अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ देश भर से आए तीर्थ यात्री भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल, एम्स में भर्ती किया गया है। सभी को अच्छा इलाज मिले इसकी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया हर्षिल व धराली क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दूध, राशन, कपड़े पहुंचाए गए हैं। हर्षिल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए उरेडा का पावर हाउस चालू किया गया है। यूपीसीएल बिजली की तारों की मरम्मत कर रहा है। मोबाइल कनेक्टीविटी को सुधार लिया गया है, साथ ही 125 केवी के दो जनरेटर सेट भी आपदा क्षेत्र में पहुंच गए हैं। हर्षिल क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविट को ठीक किया जा रहा है।

गंगनानी में बेली ब्रिज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। भूस्खलन की चपेट में आई सड़कों को भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया मंगलवार तक हर्षिल तक सड़क मार्ग को पूरी तरह ठीक करने की संभावन है। जिसके बाद अन्य कामों को भी तेजी से पूरा किया जा सकेगा।

----

हिन्दुस्थान समाचार