दिल्ली के जलभराव ने सरकार के दावों की खोली पोल : देवेंद्र यादव
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी जलभराव में उतरकर दिल्ली सरकार के खोखले दावों की पोल खोल दी। उन्होंने करोल बाग में सड़कों पर जलभराव में उतरकर जनता
करोल बाग की सड़कों पर जलभराव में उतरें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी जलभराव में उतरकर दिल्ली सरकार के खोखले दावों की पोल खोल दी। उन्होंने करोल बाग में सड़कों पर जलभराव में उतरकर जनता की तकलीफों को खुद महसूस करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने दिल्ली में कुछ सुधार नहीं किया।

देवेंद्र यादव ने कहा कि 01 से 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली को बदलने का दावा करने वाली मुख्यमंत्री के झूठ की पोल पूरी तरह खुल चुकी है। मुख्यमंत्री ने 9 जुलाई को भारी बारिश के बाद दावा किया था कि राजधानी में अब कोई जलभराव नहीं होगा, परंतु आज पूरी दिल्ली जलभराव के कारण डूब गई है।

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जलभराव को रोकने के लिए गाद निकालने और अन्य नागरिक कार्यों के लिए पहले ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, फिर भी शनिवार को जब राजधानी के अधिकांश इलाकों में जलजमाव देखने को मिलाा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जलभराव और ट्रैफिक जाम को रोकने के सभी आवश्यक कदम उठाने और आश्वासन देने के बावजूद एक बार फिर दिल्ली बारिश के बाद पानी में डूब गई। शनिवार को राजधानी में भारी बारिश के बाद दिल्लीवासियों को रक्षा बंधन की सुबह सड़कों भारी जलभराव और चौक जाम को झेलना पड़ा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यादव ने कहा कि लगभग छह महीने पहले जब से रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में कार्यभार संभाला है, तब से दिल्लीवासी लगातार यह बात सुन रहे हैं कि टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की जा रही है, बारिश के पानी की नालियों और सीवरों की सफाई की जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा गाद निकालने, नाले नालियों को साफ करने, सड़क मरम्मत अभियान में खर्च करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी राजधानी बारिश के बाद पूरी तरह डूब गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव