(अपडेट) दिल्ली के करावल नगर में पत्नी और दो बच्चों की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रक्षा बंधन के दिन एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित को
(अपडेट) दिल्ली के करावल नगर में पत्नी और दो बच्चों की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रक्षा बंधन के दिन एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 28 वर्षीय जयश्री, 7 वर्षीय इशिका और 5 वर्षीय अंटू के रूप में हुई। जयश्री रक्षा बंधन पर मायके जाने की जिद कर रही थी। पति प्रदीप कुमार (33) ने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दीं। सूचना मिलते ही उत्तर-पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, क्राइम टीम और एफएसएल मौके पर पहुंचे। तीनों के शव कमरे में पड़े मिले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की है।

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार जयश्री मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद (डिबाई) की रहने वाली थी और वर्ष 2017 में करावल नगर निवासी प्रदीप से उसका विवाह हुआ था। प्रदीप का आजादपुर मंडी में फलों का कारोबार है। मृतका के भाई चंद्रभान ने आरोप लगाया कि प्रदीप शराब पीने और जुआ खेलने का आदी था और आए दिन जयश्री से झगड़ा करता था। कई बार उसने उसे घर से निकाल भी दिया था।

हत्या की सूचना के बाद तीन टीमें आरोपित की तलाश में लगाई गयी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने प्रदीप को इलाके से दबोच लिया। पूछताछ में उसने पत्नी और बेटियों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हालांकि, हत्या की असली वजह जानने के लिए पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा