गन्ने के खेत से मिला युवक का शव
हरिद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। लक्सर बस अड्डे के पीछे बसेड़ी बाईपास रोड पर शनिवार को गन्ने के खेत में पानी में तैरता हुआ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान (35) दिलशाद पुत्र दिला निवासी बसेड़ी गांव के रूप में हुई है। प्रार
सब मिलने के बाद एकत्रित भीड़


हरिद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। लक्सर बस अड्डे के पीछे बसेड़ी बाईपास रोड पर शनिवार को गन्ने के खेत में पानी में तैरता हुआ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान (35) दिलशाद पुत्र दिला निवासी बसेड़ी गांव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिलशाद शुक्रवार रात किसी काम से घर से निकला था और सुबह तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मेन बाजार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार के अनुसार, आसपास के लोगों से पूछताछ और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला