Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दतिया, 9 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे के स्पष्ट निर्देश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने शनिवार को किसानों से जुड़े सबसे अहम काम खाद वितरण में लापरवाही और अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की है। किसानों को समय पर खाद न देना, वितरण के समय समिति बंद रखना, भीड़ और अफरातफरी फैलने देना और अभद्र व्यवहार जैसे मामलों में चार समिति प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि “कसानों की मेहनत और फसल का समय कीमती है। जो अधिकारी या प्रबंधक इस जिम्मेदारी में चूक करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसानों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
जिन समिति कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है उनमें सहायक समिति प्रबंधक खड़ौआ मनोज तिवारी अभद्र व्यवहार और अनियमित वितरण पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक कुदारी रामकेश बघेल विवाद और भीड़ में अव्यवस्था फैलाने पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक सिंधवारी विनोद गुर्जर मोबाइल निरीक्षण में समिति बंद पाई जाने और समय पर वितरण न होने पर निलंबन। सहायक समिति प्रबंधक परसौदागुजर शिशुपाल सिंह गुर्जर शिकायतों के बाद तत्काल सुधार के लिए नए प्रबंधक की नियुक्ति एवं कैश क्रेडिट की राशि रोकने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर वानखडे द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को कड़े शब्दों में कहा है कि हर किसान को समय पर और समान रूप से खाद मिले। किसानों से सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य है। किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर सीधा निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों से कहा है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन समिति खोलकर किसानों को खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
सीएमएचओ ने किया उनाव, भाण्डेर क्षेत्र का निरीक्षण, झोलाछाप डॉक्टरों के दस्ताबेज खंगाले
वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा रक्षाबंधन के दिन शनिवार को उनाव एवं भाण्डेर ब्लॉक में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच उन्होंने दो झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित किये जा रहे क्लीनिकों को बंद कराया।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने उनाव में संचालित झोलाछाप क्लीनिकों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र निरीक्षण के दौरान पता चला कि कई क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं। सिर्फ भाण्डेर रोड़ स्थित एक क्लीनिक जिसका संचालन डॉ. कुशवाहा द्वारा किया जा रहा था। जब सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने उनसे क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य दस्तावेज मांगे तो डॉ. कुशवाहा नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्होंने क्लीनिक को बंद करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज के आप क्लीनिक का संचालन नहीं कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जाता है तो आपके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा के भाण्ड़ेर पहुंचने पर डॉ. एस.के. मंडाल द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। जब इनसे चिकित्सकीय दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके। इसके बाद उनके क्लीनिक को भी बंद कराया गया। सीएमएचओ डॉ. वर्मा का कहना है इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सोशल मीडिया पर जिले में मौत का कारोबार, झोलाछाप डॉक्टर एवम पैथी बदलकर प्रेक्टिस करने बाले डॉक्टर बेलगाम, स्वास्थ्य विभाग नींद में शीर्षक खबर वायरल हुई है, जिसमें जिगना अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने पर एक महिला की मृत्यु उल्लेखित है। वायरल खबर में यह भी उल्लेखित है कि उनाव में कई झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी फोन लगाने पर फोन नहीं उठाते हैं।
उक्त खबर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के वर्मा द्वारा खंडन करते हुए बताया गया कि महिला मृत्यु घटना के संदर्भ में 04 अगस्त को कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही दल का गठन किया गया था। जिसमें मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी शामिल थे। जांच दल द्वारा गांव के सरपंच एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति में उक्त झोलाछाप के मकान को खोला गया और पंचनामा बनाकर उक्त दुकान के अंदर पाई गई सभी एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन, सिरप एवं गोली आदि सामान जप्त करके कार्यालय में साक्ष हेतू प्रस्तुत किया गया एवं क्लिनिक भी सील किया गया। जांच दल द्वारा जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किया गया जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया की उनके द्वारा जिले में निरंतर भ्रमण कर कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर तत्काल झोलाछाप पर कार्रवाई की जाती है। डॉ. वर्मा ने कहा कि किसी अतिआवश्यक कार्य में संलग्न होने के कारण फोन उठाना संभव नहीं हो पाता है अन्यथ की स्थिति में आधी रात को भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने हेतु तत्पर्य हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर