दमोह: भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा
दमोह- भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा
दमोह- भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा


दमोह- भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा


दमोह- भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा


दमोह- भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा


दमोह, 9 अगस्त (हि.स.) मध्य प्रदेश के दमोह नगर में आज 9 अगस्त की शाम को अचानक हुई तेज बारिश में जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। नगर का अधिकांश भाग जलमग्न दिखाई दे रहा था। दमोह नगर के सुभाष कॉलोनी में तीन से चार फीट तक पानी भरने के कारण अनेक घरों में रहने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

ज्ञात हो कि नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते नगर के अधिकांश भाग के वह अतिक्रमण जिनके कारण जल भरा होता है समय पर नहीं हटाने के कारण लगातार समस्या बन रही है। स्वच्छता के नाम पर सिर्फ फोटो और वीडियो और धरातल पर परिणाम जिस प्रकार निकाल कर आ रहा है वह आज फिर देखा गया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर स्वयं आज तीन से चार फीट पानी जो गलियों में था घरों में था उसमें होकर एक-एक उस व्यक्ति के पास पहुंचे जो जल भराव के कारण प्रभावित हुए थे। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी प्रकार की परेशानी किसी को नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया रेस्क्यू करके दो दर्जन से अधिक महिला और बच्चों को बाहर निकल गया है यह काम अभी जारी है।

उन्होंने बताया कि समीप की आंगनवाड़ी छात्रावास और विद्यालय में जल भराव के कारण प्रभावित लोगों को यहां रुकने की व्यवस्था की गई है। इन सभी को भोजन के लिए व्यवस्था भी हमने की है। जल भराव के कारण स्थानीय लोगों में होने वाले क्रोध को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने एकदम जायज बताया उनका कहना था कि नगर पालिका में हुई अव्यवस्था और स्थाई अधिकारी न होने के कारण हम वह व्यवस्थाएं नहीं कर पाए जो होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण कर लेंगे जहां जो व्यवधान आ रहे हैं उनको दूर करेंगे। कलेक्टर कोचर ने कहा कि प्रशासन की पूरी टीम सजग है हम हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव