शहीद विशाल पाण्डेय की बहनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बंधवाई राखी
—शहीद के माता पिता का हाल जाना वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को शहीद विशाल पांडेय के चौकाघाट हुकुलगंज स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने शहीद के माता-पिता से मुलाकात कर हालचाल जान
अजय राय ने बंधवाई राखी


—शहीद के माता पिता का हाल जाना

वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शनिवार को शहीद विशाल पांडेय के चौकाघाट हुकुलगंज स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने शहीद के माता-पिता से मुलाकात कर हालचाल जाना और बहनों वैष्णवी व वर्तिका से राखी बंधवाकर भाईचारे, समर्पण और सम्मान का संदेश दिया। बता दें कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए वायुसेना के वीर जवान विशाल पांडेय के घर अजय राय हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर जाते हैं और उनकी बहनों से राखी बंधवाते हैं।

शहीद के पिता विजय शंकर पांडेय ने बताया, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वर्षों से हमारे संपर्क में हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का हमारे घर आना, बच्चियों से राखी बंधवाना हमें भावुक कर देता है। हमें उनका यह स्नेह प्रेम सदैव अच्छा लगता है।

इस मौके पर अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मां भारती के सच्चे सपूत विशाल पांडेय को हम शत-शत नमन करते हैं। वे आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शौर्यगाथा और वीरता हर भारतीय के हृदय में जीवित है। उनकी बहनों को कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे। यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बलिदान, प्रेम और अटूट रिश्ते का प्रतीक है।उन्होंने आगे कहा, काशी के इस वीर सपूत ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके परिवार का साथ देना सिर्फ मेरा दायित्व नहीं, बल्कि मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। कांग्रेस पार्टी और मैं स्वयं हर घड़ी उनके साथ खड़े हैं। सच्चे नायक वही होते हैं जो देश के लिए प्राणों की आहुति दें, और विशाल पांडेय ऐसे ही एक सच्चे नायक थे।

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष व उत्तरी विधानसभा प्रभारी मयंक चौबे, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया और फसाहत हुसैन बाबू आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी