पौड़ी जिले के गोदा गांव को मिलेगा पहला संस्कृत ग्राम का दर्जा
पौड़ी गढ़वाल, 9 अगस्त (हि.स.)। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चयनित संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ 10 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की उपस्थिति में देहरादून जनपद के संस्कृत ग्राम भोगप
पौड़ी जिले के गोदा गांव को मिलेगा पहला संस्कृत ग्राम का दर्जा


पौड़ी गढ़वाल, 9 अगस्त (हि.स.)। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चयनित संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ 10 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की उपस्थिति में देहरादून जनपद के संस्कृत ग्राम भोगपुर, डोईवाला में कार्यक्रम आयोजित होगा।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जनपदों में चयनित संस्कृत ग्रामों में भी वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। राज्य के कुल 13 संस्कृत ग्रामों में से पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड के गोदा गांव को भी संस्कृत ग्राम के रूप में चिन्हित किया गया है।

संस्कृत ग्राम योजना का उद्देश्य संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं जन-जन तक इसके प्रसार को बढ़ावा देना है, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी इस प्राचीन भाषा की समृद्ध परंपरा से जुड़ी रह सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह